भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में दिखेगा बड़ा ट्विस्ट, जब दायमा लक्ष्मी पर हमला कर उसे तहखाने में ले जाती है और उसकी प्रेग्नेंसी खत्म करने की कोशिश करती है। बेहोश लक्ष्मी की आंखों में सिर्फ डर और बेबसी है। वहीं शालू को मलिष्का पर शक होता है और वो ऋषि से सीधे उसकी शिकायत करती है। क्या ऋषि इस बार मलिष्का की सच्चाई जान पाएगा? जानिए आगे क्या होगा सिर्फ ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में।